शिक्षा संदेश
शिक्षा एक ऐसी सीढ़ी है जो समाज को उन्नति के सोपानों पर ले जाती है। शिक्षित व्यक्ति उचित समय पर उचित निर्णय लेने में सक्षम होता है। आधुनिक परिवेश में शिक्षा के नवीन स्वरूप सम्मुख है जिसमें तकनीकी ज्ञान का विशेष महत्व है। तकनीकी ज्ञान जीविकापरक होता है ।
आज विज्ञान ने तकनीकी क्षेत्र में अपार उन्नति की है । भाषा व विषय तो हमें संसार का ज्ञान कराते हैं, हमारे विचारों के आदान-प्रदान का माध्यम बनते हैं। परन्तु तकनीक हमें नवनिर्माण की ओर अग्रसर करती है। हमारा उद्देश्य छात्रों को मौन तथा पठन में कुशल बनाना। उनके शब्द भण्डार में पर्याप्त वृद्धि करना, उन्हें विविधि स्थितियों के अनुरूप लिखित व मौखिक अभिव्यक्ति में कुशल बनाना। छात्रों को शुद्ध, सशक्त और प्रभावपूर्ण भाषा के प्रयोग में कुशल बनाना तथा उन्हें विविधि साहित्यिक विधाओं तथा भाषा शैलियों से अवगत कराना | उनमें तकनीक ज्ञान के प्रति रूचि उत्पन्न करना तथा उनकी समीक्षा शक्ति को विकसित करना । प्रत्येक शिक्षार्थी कठिन परिश्रम, अनुशासन, दृढ़ संकल्प व दूरदर्शिता से जीवनमें सफलता प्राप्त कर सकता है।
आपके उज्जवल भविष्य की कामना में.........
आपका शुभाकांक्षी
उमाशंकर शुक्ल 'चचुआ'
संस्थापक
चचुआ एजूकेशन प्वाइंट